ambala court recruitment 2023

0
83
ambala court recruitment
ambala court recruitment
Rate this post

Ambala Court Recruitment 2023: प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

Ambala Court Recruitment 2023: अंबाला जिला व सेशन जज ने प्रोसेस सर्वर (Process Server) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, व आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उमीदवार जो योग्यता रखते हैं वो अंबाला कोर्ट भर्ती 2023 के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म को भर के दिए गए पते पर भेजें। अंबाला कोर्ट भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी यहाँ पर दी गई है।

Ambala Court Recruitment 2023

ambala court recruitment 2023
ambala court recruitment 2023

Ambala Court Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization District and Sessions Judge, Ambala (Haryana)
Post Name Process Server
Advt No. Ambala Court Recruitment 2023
Vacancies 3
Salary/ Pay Scale Rs. 16900- 53500/-
Job Location Haryana
Last Date to Apply 15 February 2023
Mode of Apply Offline
Category Ambala Court Vacancy 2023
Official Website ecourts.gov.in

Ambala Court Recruitment 2023 Application Fees

अंबाला कोर्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की कोई भी फीस नहीं मांगी गई है। जो भी योग्य उमीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहे वह फ्री मे आवेदन कर सकता है।

Ambala Court Recruitment 2023 Important Dates

अंबाला कोर्ट जिला व सेशन जज ने प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती के लिए 25 जनवरी से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के आखरी तारीख 15 फरवरी 2023 है। अंतिम तारीख को दफ्तर बंद होने तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Post Details and Quafication

आयु सीमा:

  • 18-42 साल (1.1.2023 को)
  • केटेगरी के अनुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
Post Name Post Qualification
Process Server (Gen-3) 10th Pass

Ambala Court Recruitment 2023 Selection Process

अंबाला कोर्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उन उमीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कोर्ट के द्वारा इंटरव्यू से पहले योग्य पाए गए व जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, उनकी लिस्ट वेबसाईट पर अपलोड कर दी जाएगी। इंटरव्यू के नंबर के आधार पर अंबाला कोर्ट भर्ती मे सिलेक्शन होगा। इंटरव्यू के समय पर ही उमीदवारों के दस्तावेज जांच की जाएगी। इसलिए सभी उमीदवार साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल दस्तावेज लेकर जाएं।

Ambala Court Process Server Interview Schedule

अंबाला कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती 2023 के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम नीचे दिया गया है। जिस तारीख को जिस अक्षर से नाम शुरू होने वाले अभ्यर्थी का इंटरव्यू होगा वो तारीख के अनुसार यहाँ से देखें।

Date First Alphabet of Candidate’s Name Date First Alphabet of Candidate’s Name
27-2-2023 A, B, C, D, E, F 2-3-2023 R, T, U, V
28-2-2023 G, H, I, J, K, L 3-3-2023 S, W, X, Y, Z
1-3-2023 M, N, O, P, Q 4-3-2023 रोजगार कार्यालय एवं जिला सैनिक बोर्ड द्वारा प्रायोजित उमीदवार

How to Apply For Ambala Court Recruitment 2023

अंबाला कोर्ट भर्ती 2023 हेतु चपरासी व प्रोसेस सर्वर के पदों पर आवेदन करने हेतु निम्न स्टेप्स का पालन करें।

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ़ को अच्छे से पढ़ लें व अपनी योग्यता की जांच कर लें।
  2. उसके बाद यहाँ दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें। व उसका प्रिन्ट निकाल लें।
  3. आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरें।
  4. जरूरी दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर, आदि पूरी जानकारी दर्ज करें।
  5. आवेदन फॉर्म को इस पते पर भेजें। “District & Sessions Judge, Judicial Court Complex, Ambala, Haryana- 133001”
  6. आवेदन फॉर्म को आप खुद जाकर भी अंबाला कोर्ट कॉम्प्लेक्स मे जमा करवा सकते हैं।
  7. आवेदन करने के अंतिम तारीख 15 फ़रवरी 2023 शाम ऑफिस बंद होने तक है।
  8. अधिक जानकारी के लिए अंबाला कोर्ट भर्ती 2023 का विज्ञापन जरूर पढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here