Haryana Roadways Recruitment

0
99
Haryana Roadways Recruitment 2023
Haryana Roadways Recruitment 2023
Rate this post

Haryana Roadways Recruitment 2023: हरियाणा रोडवेज भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

Haryana Roadways Recruitment 2023 In a recent announcement, Haryana Roadways Rewari Depot announced it would be hiring apprentices for COPAs, Mechanics, Painters, Turners, Fitters, Mechanics (Motor Vehicles), Sheet Metal Workers, Upholsterers, etc. Interested candidates can apply online at apprenticeshipindia.gov.in for the Rewari Roadways Vacancy 2023.

Haryana Roadways Rewari Recruitment 2023

Haryana Roadways Recruitment 2023
Haryana Roadways Recruitment 2023

How to Apply for Haryana Roadways Bharti 2023

इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाईट “apprenticeshipindia.org” पर दिनांक 28.01.2023 से 03.02.2023 सांय 17:00 बजे तक कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार नं० आई० डी०, पैट्रिक प्रमाण पत्र, आई० टी० आई० विभाग द्वारा जारी आई० टी० आई० पास का पूल प्रमाण पत्र ( with marks) ही अपलोड करें तथा आवेदन करने उपरान्त अपलेड किए गए दस्तावेजों की फोटोप्रति कार्यालय, महाप्रबन्धक, हरियाणा राज्य परिवहन, रेवाड़ी में जमा करवाएं।

यदि उम्मीदवार अपलोड दस्तावेजों की फोटोप्रति कार्यालय में जमा नहीं करवाता है तो उसके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। दिनांक 03.02.2023 के पश्चात् किए गए आवेदन मान्य नहीं होगें।

Haryana Roadways Apprentice Selection Process

सफल प्रशिक्षुओं का चयन आई० टी० आई० पार्कीट के अंकों अनुसार के वल पैरिट आधार पर ही किया जाएगा। जिन प्रशिक्षु उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करने उपरान्त अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाएं गए हैं उन उम्मीदवारों के दस्तावेज दिनांक 06.02.2023 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय द्वारा गठित कमेटी द्वारा चैक किए जाएगें।

अतः सभी उम्मीदवार उपरोक्त निश्चित तिथि एवं समय पर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अपने मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होवें । सफल प्रशिक्षु उम्मीदवारों का चयन आई०टी० आई० मार्कशीट के अंकों अनुसार केवल मैरिट आधार पर ही किया जाएगा। नोट अपलोड किए गए दस्तावेजों की प्रति केवल दिनांक 02.02.2023 को सांय 15:00 बजे तक कार्यालय में जमा की जावेगीं ।

Read more…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here